logo

Join Event

  • Home
  • Event
  • Join Event
BottomLine

अयोध्या है अभियान हमारा 29 अक्टूबर 2023 को अयोध्या में पत्रकारों को किया गया सम्मानित

धर्म जागरण मंच के तत्वावधान में 29 अक्टूबर 2023 को रामायण भवन अयोध्या उ.प्र. में होगा पत्रकार धर्म सम्मलेन इस समेल्लन में पुरे देश से पत्रकार एकत्रित होगे पत्रकारिता धर्म पर होगी चर्चा। सत्य एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए इस अवसर पर APT News Channel का होगा लोकार्पण। देश के चौथे स्तम्भ मिडिया की भूमिका से सभी परिचित है। पत्रकारिता जगत में कुछ दोष भी कभी कभी दिखता है जिसे दूर करते हुए इसे बेहतर करने के साथ अपने कर्मो का सम्यक् निर्वहन करते हुए पत्रकारिता धर्म क्या है समाज व राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका क्या होनी चाहिए इसके प्रति वरिष्ट पत्रकार जागरूक करेगे कुछ पत्रकारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उनकी क्या बिवशताए है जिनके कारण ओ अपने कर्तव्यों का सम्यक् निर्वहन नहीं कर पाते इनको जानते हुए उन सभी समस्याओ का क्या समाधान है सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य होगा। कुछ एसे पत्रकार भी है जो पत्रकारिता धर्म के निर्वहन के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा देते है एसे तमाम उदहारण है की पत्रकारिता धर्म के निर्वहन में अपने प्राणों का बलिदान भी कर दिया | इस सम्मलेन में इन विषयो के चर्चा,समस्यायों के समाधान के साथ सम्मान समारोह भी होगा जिसमे पत्रकारों को सम्मानित भी किया जायेगा | 

।आवश्यक निवेदन।

सम्मेलन में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है तथापि सम्मेलन को सफल बनने में अर्थ की भी अहम् भूमिका है अतः अपनी श्रद्धा से जो भी धनराशि संस्था में देना चाहते तो सहयोग अवश्य करे इस प्रकार के सहयोगीयो को संस्था अपना अभिन्न अंग समझेगी।चुकी फार्म में सहयोग राशी का रसीद अपलोड आप्सन पूर्ण करना भी अनिवार्य है अतः कम से कम 101 रूपये onlain पेमेंट कर रसीद उपलोड करें जिससे फार्म सम्मिट हो सके। जिससे आपके नाम के सर्टिफिकेट, स्मृति चिन्ह इत्यादि का सम्यक् व्यवस्था संस्थान कर सके।धर्म जागरण मंच।



बैंक विवरण

SBILogo

Account Details

Bank Name : State Bank of India

A/C Holder : Dharma Jagran Manch

A/C Number : 38051523225

IFSC Code : SBIN0003205

Branch : Golghar, Gorakhpur UP


सम्मलेन में भाग लेने वाले सुधि जन से आग्रह है, फार्म भरने से पहले एक छोटे कागज पर अपना हस्ताक्षर कर के उसका फोटो ले ले एवं Qr Code को डाउनलोड या स्क्रीन साट् ले या फिर खाता संख्या द्वारा Online पेमेंट धर्म जागरण मंच  के खाता मैं भेजने के बाद फॉर्म भरे क्योंकि फार्म में ये दोनों फोटो को भी अपलोड करना अनिवार्य है।

Name *
Father Name *
Designation*
Date of Birth *
Gender *
Id Card No. *
Mobile *
Email *
Address *
Landmark *
City *
District *
State *
Country *
Pin/Zip Code *
Profile Image *
Address proof ID Card *
Payment Details *

Happy People

Joined Member

BottomLine