Preloader
logo

Events Details

  • Home
  • Events Details
BottomLine

अयोध्या है अभियान हमारा 29 अक्टूबर 2023 को अयोध्या में पत्रकारों को किया गया सम्मानित

  • 29-10-2023
  • अयोध्या उ.प्र.

J.P.T. NEWS (जय पाराशर टाइम्स) के शुभारंभ अवसर पर द रामायण भवन अयोध्या उत्तर प्रदेश में पत्रकार धर्म सम्मेलन 29/10/23 को संपन्न हुआ जिसमें पत्रकारिता धर्म पर चर्चा हुई पत्रकारिता निष्पक्ष हो इसके लिए तमाम पत्रकार ऐसे हैं की निर्भीक होकर अपनी संपत्ति और जीवन को भी दाव पर लगा कर सही समाचार लोगों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। पत्रकारों को भी सुरक्षा मिले जिससे पत्रकारिता धर्म का पत्रकार सम्यक् निर्वहन कर सकें इत्यादि कई विषयों पर चर्चा की गई। जे के एसोसिएट एवं धर्म जागरण मंच के संयुक्त तत्वाधान में "जे के एसोसिएट" के संस्थापक श्री गौरीकांत दीक्षित एवं "धर्म जागरण मंच" के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ धनेश मणि त्रिपाठी द्वारा श्री सत्यव्रत शुक्ला श्री गोविंद मिश्रा श्री सुनील पांडे इत्यादि तमाम पत्रकारों को सम्मानित किया गया जिससे अन्य पत्रकारों में भी सच्ची खबर लिखने की प्रेरणा मिल सके। J.P.T. NEWS इसी संकल्प के साथ आरंभ हुआ है क्योंकि "खबर वही जिसका असर दिखे" और समाज इससे लाभान्वित हो सके।

Event Media

BottomLine

Event Photos ⇓

Event Videos ⇓