आप हमारे उद्देश्यों को शीघ्र सफल बनाने के लिए अपनी क्षमता एवं श्रद्धा अनुसार संस्था को दान कर सकते हैं। संस्था को 12A एवं 80G सरकार द्वारा प्राप्त हैं,अगर आप रसीद प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके बारे में पूछी गयी जानकारी फार्म में भरे, आपको ऑनलाइन रसीद प्राप्त हो जाएगी,जिससे आपको इनकम टैक्स में 50% तक का छुट प्राप्त होगी |
बिना फार्म भरे स्क्रीन पर दी गयी भारतीय स्टेट बैंक के इस QR कोड से आप गुप्त दान भी कर सकते हैं |
QR को डाउनलोड या स्क्रीनसाट ले या फिर खाता संख्या द्वारा ऑनलाइन पेमेंट धर्म जागरण मंच के खाता में आसानी से भेजने के बाद फॉर्म भरें और दी गयी धनराशि का स्क्रीनसाट लेकर फार्म में अपलोड करें | आपको संस्था का अधिकृत रसीद ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगी | जिसे डाऊनलोड आप्शन से डाऊनलोड कर इनकम टैक्स में जमा करने पर 50% तक की छुट प्राप्त होगी.....धन्यवाद |
Take Screenshot Or Download QR. Then with the account number online payment done in Dharma Jagran Manch,fill up the form.Donation Given screenshot must be uploaded in the Form.Valid Receipt will got up by NGO.Download from the Download Option will help you exemption 0f 50% in Income tax.........................Thanks