Preloader
logo

Events

BottomLine

अयोध्या है अभियान हमारा 29 अक्टूबर 2023 को अयोध्या में पत्रकारों को किया ...

  • 08-11-2023
J.P.T. NEWS (जय पाराशर टाइम्स) के शुभारंभ अवसर पर द रामायण भवन अयोध्या उत्तर प्रदेश में पत्रकार धर्म सम्मेलन 29/10/23 को संपन्न हुआ जिसमें पत्रकारिता धर्म पर चर्चा हुई पत्रकारिता निष्पक्ष हो इसके लिए तमाम पत्रकार ऐसे हैं की निर्भीक होकर अपनी संपत्ति और जीवन को भी दाव पर लगा कर सही समाचार लोगों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। पत्रकारों को भी सुरक्षा मिले जिससे पत्रकारिता धर्म का पत्रकार सम्यक् निर्वहन कर सकें इत्यादि कई विषयों पर चर्चा की गई। जे के एसोसिएट एवं धर्म जागरण मंच के संयुक्त तत्वाधान में "जे के एसोसिएट" के संस्थापक श्री गौरीकांत दीक्षित एवं "धर्म जागरण मंच" के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ धनेश मणि त्रिपाठी द्वारा श्री सत्यव्रत शुक्ला श्री गोविंद मिश्रा श्री सुनील पांडे इत्यादि तमाम पत्रकारों को सम्मानित किया गया जिससे अन्य पत्रकारों में भी सच्ची खबर लिखने की प्रेरणा मिल सके। J.P.T. NEWS इसी संकल्प के साथ आरंभ हुआ है क्योंकि "खबर वही जिसका असर दिखे" और समाज इससे लाभान्वित हो सके।
.... Read More

29 अक्पटूबर 2023 को अयोध्या में होगा पत्रकार धर्म सम्मेलन एवं सम्मान समा ...

  • 08-09-2023
29 अक्टूबर 2023 को रामायण भवन अयोध्या उ.प्र. में होगा पत्रकार धर्म सम्मलेन एवं सम्मान समारोह इस समेल्लन में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार एकत्रित होगे जीके एसोसिएट्स एवं धर्म जागरण मंच के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह में पत्रकारिता धर्म पर होगी चर्चा। पूर्ण सत्य एवं निष्पक्ष समाचार के लिए इस अवसर पर JPT NEWS का शुभारंभ भी होगा। क्यों कि "खबर वहीं जिसका असर दिखे" चौथे स्तम्भ मिडिया की भूमिका से सभी परिचित है। पत्रकारिता जगत में कुछ दोष भी कभी कभी दिखता है जिसे दूर करते हुए इसे बेहतर करने के साथ-साथ अपने कर्मो का सम्यक् निर्वहन करते हुए पत्रकारिता धर्म क्या है, समाज व राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका क्या होनी चाहिए इसके प्रति वरिष्ट पत्रकार जागरूक करेगे। कुछ पत्रकारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उनकी क्या विवश्ताएं है जिनके कारण ओ अपने कर्तव्यों का सम्यक् निर्वहन नहीं कर पाते इनको जानते हुए उन सभी समस्याओ का क्या समाधान है सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य होगा। कुछ एसे पत्रकार भी है जो पत्रकारिता धर्म के निर्वहन के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा देते है एसे तमाम उदहारण है की पत्रकारिता धर्म के निर्वहन में अपने प्राणों का बलिदान भी कर दिया। इस सम्मलेन में इन विषयो के चर्चा,समस्यायों के समाधान के साथ सम्मान समारोह भी होगा जिसमे पत्रकारों को सम्मानित भी किया जायेगा।
.... Read More

धर्म जागरण वेवसाईट का ऋषि पंचमी को गोविंद देव मन्दिर में लांच हुआ ला ...

  • 01-09-2023
धर्म जागरण मंच का वेवसाईट हुआ लांच।
धर्म जागरण मंच के वेव साईट से समाज का विविध कार्यक्रमों के माध्यम से लाभ तो होगा ही नई नई जानकारिय भी प्राप्त होती रहेगी।

भारत की जय जय कार के साथ विश्व का कल्याण हो पुरे भारत के जन मानस के साथ विश्व भर के लोग धर्म, संस्कृति को जान सके और एक बेहतर जीवन जी सके इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर यह वेव साईट बनाया गया है। इस वेव के माध्यम से शास्त्रों की वैज्ञानिकता पूर्ण व्याख्या, विविध आयोजनो द्वारा लोगो को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है हमारी सनातन संस्कृति एवं ज्ञान विज्ञान पुरे विश्व तक पंहुच सके जिससे "वसुधैव कुटुम्बकम" एवं सर्वे भवन्तु सुखिनः,सर्वे सन्तु निरामया चरितार्थ हो सके। धर्मं जागरण मंच।

.... Read More

नक्षत्र गोशाला का होगा निर्माण। गोशालाएं तो बहुत है पर विश्व भर में ...

  • 19-08-2023
नित्य शास्त्रीय चिंतन व प्रज्ञा शक्ति के प्रयोग से निरंतर शोध चलता रहा परिणामतः परिक्षण के बाद जो सफलता मिली आश्चर्य जनक रहा इस प्रकार नक्षत्र गोशाला की स्थापना का संकल्प लगभग 10 वर्ष पूर्व ही हुआ था पर उसके लिए उपयुक्त भूमि इत्यादि समुचित संसाधन एकत्रित न हो सका पर गोमाता की कृपा से इसके स्थापना के साथ सफलता के आसार नजर आ रहे है | उम्मीद है शिध्र ही  इससे दुनिया लाभान्वित हो सकेगी |
.... Read More