श्री यंत्र जो विविध शक्तियों से युक्त है दीपावली में अपने घर में करें स्थापित यह वर्ष होगा के लिए धन समृद्धि कारक । मां लक्ष्मी की कृपा के साथ विविध शक्तियों से युक्त घर में समृद्धि आरोग्य आरोग्य की कामना करते हैं तो धर्म जागरण मंच को संपर्क कर सकते हैं धर्म जागरण मंच का उद्देश्य है सभी सुखी आनंदित एवं राष्ट्र के सभी नागरिक बने जिसमें यह सहयोगी हो सकता है आपके सूचना के बाद ही आपके लिए इसे पूर्ण विधि विधान से तैयार किया जाएगा और दीपावली में आप इसे घर में स्थापित कर सकते हैं जिससे सभी प्रकार के लाभ मिलने आरंभ हो जाएंगे