नारायण के जप, गायत्री जप, राम नाम का जप में तुलसी का माला विशेष लाभदायक है महालक्ष्मी के जप के लिए कमलगट्टे की माला धनधान्य दायक है मानसिक लाभ तथा माँ सरस्वती के लिए स्फटिक का माला उपयोगी है इस प्रकार से मन्त्र एवं इष्ट के अनुसा माला का निर्धारण करना चाहिए | किसी भी भद्रकाली ,भगवन शिव के लिए विशेष रूप से रुद्राक्ष माला से जप करना चाहिए बताते चले जप आवश्यक है तत्संबंधित माला उपलब्ध नहीं है तो रुद्राक्ष माला का प्रयोग लगभग सभी के लिए उपयोगी है | जय श्री राम |