धर्म जागरण मंच का वेवसाईट हुआ लांच।
धर्म जागरण मंच के वेव साईट से समाज का विविध कार्यक्रमों के माध्यम से लाभ तो होगा ही नई नई जानकारिय भी प्राप्त होती रहेगी।
भारत की जय जय कार के साथ विश्व का कल्याण हो पुरे भारत के जन मानस के साथ विश्व भर के लोग धर्म, संस्कृति को जान सके और एक बेहतर जीवन जी सके इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर यह वेव साईट बनाया गया है। इस वेव के माध्यम से शास्त्रों की वैज्ञानिकता पूर्ण व्याख्या, विविध आयोजनो द्वारा लोगो को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है हमारी सनातन संस्कृति एवं ज्ञान विज्ञान पुरे विश्व तक पंहुच सके जिससे "वसुधैव कुटुम्बकम" एवं सर्वे भवन्तु सुखिनः,सर्वे सन्तु निरामया चरितार्थ हो सके। धर्मं जागरण मंच।