नित्य शास्त्रीय चिंतन व प्रज्ञा शक्ति के प्रयोग से निरंतर शोध चलता रहा परिणामतः परिक्षण के बाद जो सफलता मिली आश्चर्य जनक रहा इस प्रकार नक्षत्र गोशाला की स्थापना का संकल्प लगभग 10 वर्ष पूर्व ही हुआ था पर उसके लिए उपयुक्त भूमि इत्यादि समुचित संसाधन एकत्रित न हो सका पर गोमाता की कृपा से इसके स्थापना के साथ सफलता के आसार नजर आ रहे है | उम्मीद है शिध्र ही इससे दुनिया लाभान्वित हो सकेगी |