अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष धर्म सम्मेलन धर्म जागरण मंच के तत्वावधान में पहली बार आयोजन हुआ जिसमे पंद्रह देशों से अधिक लोगो ने पहले ही दिन भाग लिया यह संख्या त्रिदिवसीय सम्मेलन में प्रत्येक दिन बढ़ती रही गोरखपुर में आयोजित इस सम्मेलन में लगभग दश हजार से अधिक संख्या में लोगो ने निःशुल्क जन्म पत्रिकाए दिखाकर अपने भविष्य की जानकारिया हासिल की सम्मेलन का जोर पर्यावरण पर रहा तथा देश विदेश से आये ज्योतिषाचार्य एवं धर्माचार्यों ने अपने अपने अनुभव साझा किये भारत के उत्तर प्रदेश का शहर गोरखपुर विश्व भर में चर्चा का विषय रहा यह गोरखपुर ही नहीं समूचे भारत वर्ष के लिए गौरव पूर्ण रहा |